जिलाधिकारी ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीयकृत महिला शरणालय का किया निरीक्षण
बरेली, 11 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विगत दिवस उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने राजकीय महिला शरणालय की बिल्डिंग को देखा और बिल्डिंग की मरम्मत कराए जाने एवं भवन की साफ-सफाई आदि की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने संस्था में निवासरत महिलाओं को फल व मिठाई का वितरण दीपावली के उपलक्ष्य में किया और वहां रह रही संवासिनियों को दीपावली की बधाई भी दी।
निरीक्षण के समय संस्था में सहायक अधीक्षक छाया बड़वाल व अध्यापिका राजनीत कौर, ऑनर्स कविता सिंह उपस्थित रहीं।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------