जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
रायबरेली,11 अक्टूबर। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य मरीज को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेना था।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में साफ-सफाई की व्यवस्था देखी और एमरजेंसी रूम,ओटी रूम,जनरल वार्डों व शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में भर्ती महिला मरीजो से बातचीत कर उन्हें दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सीएमएस रेनू चौधरी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मरीजो का उचित उपचार किया जाए और उन्हें समय से चिकित्सा सुविधाए उपलब्ध कराई जाए। सीएमएस ने जिलाधिकारी को बताया कि सभी मरीजो को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिल रही हैं किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दूध पिलाने वाली माताओ का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी जाए।
इस अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय के सभी स्टाफ उपस्थित रहे।