उत्तर प्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मतगणना को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में ईटीबीपीएस की ट्रेनिंग हुई सम्पन्न

बरेली, 28 मई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल ईटीबीपीएस की ट्रेनिंग कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना को संकुशन सम्पन्न कराएं जाने हेतु अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें और इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाये, जिससे मतगणना में किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी से मतगणना सुपारवाइजरों की उपस्थित के बारे में जानकारी ली। इंटरनेट के सम्बंध में कार्मिकों से पूछा यदि नेट धीमी गति से चलेगा तो उस स्थिति में क्या करेंगे, जिस पर कार्मिकों ने अवगत कराया कि मतगणना में तीन तरह के नेट कनेक्शन किया जायेगा, जिससे कार्य में असुविधा ना हो। प्रशिक्षण में आये अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने कार्यों के बारे में जानकारी अवश्य लें और निर्देश दिये गये कि जो भी दायित्व दिये गये हैं उनका निर्वहन करें।

प्रशिक्षण में निर्देश दिये गये जो मतपत्र रिजेक्ट किया जायेगा वह फॉर्म-ए आधार पर किया जाये। मतगणना स्थल पर बैलेट व इनबैलेट पेपर बक्से में अलग-अलग रखे जाये। मतगणना स्थल पर प्रत्याशी/एजेंट यदि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न करते हैं तो उसकी सूचना आरओ टेबिल पर दी जाये। प्रत्येक राउण्ड की समाप्ति की सूचना व्हाइट बोर्ड पर प्रदर्शित की जाये तथा हर राउण्ड की एक सूची कम्युनिकेशन रूम में भेजी जाये।

प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, उपनिदेशक मंडी, अधिशासी अभियंता जल निगम, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------