उत्तर प्रदेश

जिला पोषण समिति की मासिक बैठक सम्पन्न

 

बरेली ,22 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जिला पोषण समिति की मासिक बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने जिला पोषण समिति की समीक्षा करते हुए पाया कि जनवरी माह में नौ तथा फरवरी माह में एनआरसी की पूर्ण क्षमता के अनुरूप कुपोषित बच्चों को भर्ती कराया गया है।

जिलाधिकारी ने नवनियुक्त व स्थानांतरित किये गये बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिये कि नये आवंटित आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण शीघ्रता से करवाया जाये, 75 लर्निंग लैब बननी हैं उक्त कार्य को भी प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाये, हॉट कुक मील व्यवस्था को लागू करने, कुपोषित बच्चों को सुपोषित श्रेणी में लाने व इस सम्बन्धी प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर अध्यावधिक रजिस्टर मेन्टेन रखने, इसके साथ ही जो आंगनबाड़ी सेविका कार्य में रूचि नहीं ले रही हैं उनकी सूची बनाकर लाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विद्यालयों में स्मार्ट क्लास द्वारा धात्री महिलाओं व माताओं को सुपोषण सम्बन्धी वीडियो दिखाकर जागरूक किया जाये कि हरी पत्ती दार सब्जियां व सहजन आदि खाने से खून की कमी दूर होती है, जिससे वह अपना व अपने परिवार का भली प्रकार ध्यान रख सकें।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम प्रधानों से बात कर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बर्तनों की व्यवस्था करायी जाये। उन्होंने आंगनबाड़ी रजिस्टर अध्यावधिक कराए जाने संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/एम0ओ0आई0सी0 सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------