खेल

टेस्ट की एक पारी में शतक और आठ विकेट लेने का रिकॉर्ड बाथम ने 1978 में आज के दिन बनाया था

नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट
लखनऊ : टेस्ट की एक पारी में शतक और आठ विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑलराउण्डर इयान बाथम ने 1978 में आज के दिन बनाया था।सल्तनत मंज़िल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाब्ज़ादा सैयद मासूम रज़ा , एडवोकेट ने आगे कहा कि क्रिकेट के इतिहास में इयान बाथम पहले क्रिकेटर बने थे। इन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से पाकिस्तान के ख़िलाफ़ इंग्लैण्ड को 120 रनों से जीत दिलाने में मदद की थी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------