उत्तर प्रदेश

डिजिटल लेन देन को उपयोगिता के लिए 46 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का शुभारम्भ

रायबरेली, 05 अगस्त 2023। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत जनपद की चयनित एवं प्रशिक्षित बी0सी0 सखियों के माध्यम से डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने हेतु जनपद रायबरेली में 05 अगस्त से 13 अगस्त 2023 तक जनपद रायबरेली के 200 ग्राम पंचायतो में बी0सी0 सखियों द्वारा जागरूकता कैम्प कराये जायेगे। जिसके क्रम में आज समस्त विकास खण्डों की कुल 46 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कैम्पों में ग्राम प्रधान, संबंधित शाखा प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक, महिला मेट, समूह की महिलाओं एवं ग्राम वासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के दौरान डिजिटल लेन देन उपयोगिता के संबंध में समस्त को जागरूक किया गया एवं डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया गया।