डॉक्टर विनोद जैन फेलो ऑफ़ रॉयल कॉलेज ऑफ़ सर्जन्स की उपाधि से सम्मानित
लखनऊ: डॉक्टर विनोद जैन रॉयल कॉलेज ऑफ़ सर्जन्स एडिनबर्ग द्वारा फेलो ऑफ़ रॉयल कॉलेज ऑफ़ सर्जन्स की उपाधि से सम्मानित किये गए है. यह FRCS उनको विगत 40 वर्षों से सर्जरी में निरंतर उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने एवं उनके अनुभव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदान की गई है.
डॉक्टर विनोद जैन किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से 1981 में MBBS तथा 1985 में सर्जरी में MS करके निरंतर इस क्षेत्र में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं. विगत 5 अक्टूबर 2022 को KGMU के सर्जरी विभाग के प्रोफ़ेसर के पद से सेवानिवृत्त होकर वर्तमान में वे नीरा हॉस्पिटल में सर्जिकल सेवाएँ उपलब्ध करा रहे हैं. किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सर्जिकल सेवाएँ पठन पाठन एवं रिसर्च के साथ साथ इन्हों ने यहाँ पैरामेडिकल संकाय की स्थापना की तथा KGMU इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्किल्स बनाया जिसके द्वारा दक्षता परक (competency based medical education) चिकित्सा शिक्षा दी जा रही है
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का रेडियो KGMU गूंज भी इन्हीं के द्वारा परिकल्पित एवं स्थापित किया गया है. COVID महामारी के दौरान इनके द्वारा जन सामान्य एवं स्वास्थ्य कर्मियों के COVID प्रशिक्षण के लिए 63 यूट्यूब वीडियो बनाए एवं चिकित्सा सेतु ऐप में अभूतपूर्व योगदान दिया गया जिसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया. इस चिकित्सा सेतु ऐप के लिए इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. यह अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ अपने गुरुजन एवं साथियों को देते हैं.
FRCS की डिग्री इन को 19 अप्रैल 2024 को रॉयल कॉलेज ऑफ़ सर्जन्स एडिनबर्ग के दीक्षांत समारोह में एडिनबर्ग स्कॉटलैंड में प्रदान की जाएगी.