Top Newsदेशराज्य

तबाही मचाने की नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल में बिछाए गए 40 IED बरामद

रांची: झारखंड पुलिस ने नक्सलियों द्वारा तबाही मचाने की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। राज्य के लातेहार जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों ने कुकू जंगल से 40 आईईडी बम बरामद किए। बम को सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जमीन के नीचे लगाए गए थे।

बताया गया कि सुरक्षा बल के जवान जब गारु थाना के कुकू जंगल में सर्च अभियान चला रहे थे, उस समय उन्होंने एक पेड़ के नीचे तार लगा देखा। जब उन्होंने मिट्टी हटाई तो देखा कि वहां आइईडी बम बिछाए गए थे। इसकी सूचना सुरक्षा बलों ने पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स को दी।

सूचना पर बीडीडीएस की टीम जंगल पहुंची और बरामद आइईडी बमों को डिफ्यूज कर दिया। बरामद किए गए आईईडी बम 35 से 40 किलो वजनी थे। इन्हें निष्क्रिय करने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान में 150 मीटर कोडेक्स वायर, 80 फीट सेफ्टी फ्यूज, 8 प्रेशर सीरिज मैकेनिज्म समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------