तहसील नवाबगंज के सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायत पर एफआईआर दर्ज
बरेली, 05 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस तहसील नवाबगंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत प्राप्त हुई कि ग्राम लाई खेड़ा में ठेकेदार नाजिम अली द्वारा काफी लंबे समय से गांव की सड़कें खोद कर डाल दी हैं और सही नही करा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है और दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है।
समाधान दिवस में ग्राम प्रधान अफजल खान ग्राम पंचायत लाई खेड़ा तहसील व थाना नवाबगंज ने शिकायत की की ग्राम पंचायत लाई खेड़ा में ठेकेदार नाजिम अली द्वारा पानी की टंकी की पाइप लाइन डालने के लिए गांव के सारे रास्ते, सीसी रोड़, खड़ंजे, नाली व मेन रोड खोद कर डाल दी है एवं आधा- अधूरा काम छोड़कर भाग गए। वह कई बार कहने के बावजूद उक्त रास्तों की मरम्मत नहीं कर रहे हैं, जिससे खुदे हुए रास्ते पर आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। मुख्य मार्ग खुद जाने से और पाइप लाइन ना पड़ने से लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित रोड भी नहीं पड़ पा रहा है।
उक्त शिकायत के क्रम में ठेकेदार नाजिम अली मैसर्स नाजिम कांस्ट्रक्शन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट