राज्य

तेज आंधी-तूफान के चलते टेंट पर गिरा पेड़, एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई मौत, मचा कोहराम

किश्तवार। तेज आंधी तूफान और बारिश की वजह से बुधवार की रात को एक टेंट पर पेड़ गिरने से इसमें सो रहे चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नजीर अहमद, उनकी पत्नी अंजारा, उनकी बहू शमा बानो और शकीला के रूप में हुई है। ये सभी लोग कठुआ को रहने वाले थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की है।

इस बात की अधिक जानकारी देते हुए किश्तवाड़ के डीसी डॉ देवांश यादव ने बताया कि ये पूरी घटना केशवान जंगल के भलना इलाके की है। बीती देर रात एक खानाबदोश परिवार के टेंट पर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------