उत्तर प्रदेश

दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस 29 जून को ‘‘व्यापार कल्याण दिवस‘‘ के रूप में मनाया गया

 

 

बरेली, 30 जून। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में जीआईसी ऑडिटोरियम में दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस 29 जून को राज्य सरकार के आदेशों के क्रम में ‘‘व्यापारी कल्याण दिवस‘‘ के रूप में जनसहभागिता के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा कल जनपद में सर्वाधिक कर देने वालें तीन औद्योगिक आस्थानों एरोमैटिक एवं एलाइड कैमिकल, खण्डेलवाल इडेबल ऑयल तथा कोरल मोटर्स को भामाशाह पुरस्कार से सम्मनित किया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा दानवीर भामाशाह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भामाशाह जी के समय काल में अनेकों रईस हस्तियाँ रही, लेकिन आज स्मरण भामाशाह जी को किया जाता है, इसका कारण है उनकी दानी प्रवृत्ति। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य है कि सम्पन्न और सक्षम लोग समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति विभाग, राज्य कर विभाग तथा जिला प्रशासन की ओर से किया गया। जिसमें एम०एस०एम०ई०, नगरीय विकास विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, औद्योगिक विकास विभाग आदि की सहभागिता रही।

कार्यक्रम मे अपर जिलाधिकारी वि/रा संतोष बहादुर सिंह, संयुक्त निदेशक राज्यकर नीलम रानी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर नगर आयुक्त सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------