दिल्ली में आयकर कार्यालय में आग लगने के बाद 7 लोग बचाए गए, मौके पर पहुंची 21 दमकल गाड़ियां
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में आयकर कार्यालय (आईटीओ) की इमारत में मंगलवार को आग लगने के बाद दो महिलाओं सहित सात लोगों को बचाया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में काम कर रहे कई लोगों को सीढ़ियों की मदद से खिड़कियों के जरिए बाहर निकाला गया।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि पुरानी दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने आईटीओ स्थित सीआर बिल्डिंग में आग लगने की सूचना दोपहर 2.25 बजे मिली।
उन्होंने कहा कि कुल 21 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि शाम 4 बजे मौके से संदेश प्राप्त हुआ कि सात लोगों (5 पुरुष और 2 महिलाएं) को डीएफएस कर्मियों ने तीसरी मंजिल से सुरक्षित बचा लिया है।