दिव्यांगजनों के धैर्य, उपलब्धियों की सराहना की मोदी ने
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांग बहनों और भाइयों के धैर्य तथा उपलब्धियों की सराहना की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कहा, “अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर, मैं अपनी दिव्यांग बहनों और भाइयों के धैर्य और उपलब्धियों की सराहना करता हूं। हमारी सरकार ने कई पहलें की हैं, जिन्होंने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए अवसर पैदा किए हैं और उन्हें आगे बढ़ने में सक्षम बनाया है।”
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार भी उन्हें सुविधायें देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो प्रमुख कार्यक्रमों और अगली पीढ़ी की अवसंरचना के निर्माण से परिलक्षित होती है। मैं दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे सभी लोगों की भी सराहना करता हूँ|”