Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

दुनिया का 7वां सबसे गर्म रहा यूपी का ये जिला, गर्मी ने तोड़े सारे रिकार्ड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

लखनऊ. यूपी में इस बार गर्मी सारे रिकार्ड तोड़ रही है. अब यूपी के जिले दुनिया के सबसे गर्म जिलों में शुमार हो रहे हैं. 28 मई को झांसी का अधिकतम तापमान जैसे ही 49 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा वहां 132 साल का रिकार्ड टूट गया. इसी के साथ ही झांसी दुनिया के सात सबसे गर्म शहरों में शुमार हो गया.

28 मई को विश्व के सबसे ज्यादा तपिश वाले जिलों में पाकिस्तान के कई जिले शामिल रहे है. इसमें सबसे ज्यादा पाकिस्तान के जैकोबाबाद में 51.4°C रिकार्ड किया गया. यह दुनिया का सबसे गर्म जिला रहा. इसके बाद भारत के चुरू का नंबर आया. चूरू में अधिकतम तापमन 50.5°C रिकार्ड किया गया. यह दुनिया का दूसरा और भारत का सबसे ज्यादा गर्मी वाला शहर रहा. इस सूची में झांसी का नंबर सांतवां रहा. 49°C अधिकतम तापमान के साथ झांसी सांतवें नंबर पर रही.

28 मई को दुनिया के टॉप टेन गर्म शहर
1 जैकोबाबाद (पाकिस्तान)
51.4°C

2. चूरू (भारत)
50.5°C

3. नवाबशाह (पाकिस्तान)
50.2°C

4. खानपुर (पाकिस्तान)
50°C

5 सिबी (पाकिस्तान)
50°C

6 गंगानगर (भारत)
49.4°C

7 झांसी (भारत)
49°C

8 रोहरी (पाकिस्तान)
49°C

9 बंदर-ए-दय्यार (ईरान, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ)
48.5°C

यूपी के टॉप सबसे गर्म जिले
28 मई को झांसी 49°C तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा. दूसरे नंबर पर आगरा 48.6°C अधिकतम तापमान के साथ रहा. वहीं इस सूची में तीसरे नंबर पर प्रयागराज 48.2°C सेल्सियस तापमान के साथ रहा. चौथे नंबर पर कानपुर और पांचवें नंबर पर वाराणसी रहा.

आखिर कब मिलेगी राहत?
IMD महानिदेशक डॉ. मृत्यंजय महापात्रा का कहना है कि 30 मई से उत्तर पश्चिम में गर्मी की लहर की तीव्रता कम हो जाएगी. हालांकि, अगले कुछ दिनों तक लू की स्थिति बनी रहेगी. उन्होंने कहा है कि इस बार मानसून में सामान्य से अधिक वर्षा होगी. यह खेती के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.

गर्मी में क्या करें, क्या न करें?
दोपहर 12 से शाम चार बजे तक ज्यादा धूप में न निकलें.
पना और सत्तू जैसे पेय पदार्थों का सेवन करें ताकि लू से बचें रहें.
घर से निकलने से पहले टोपी, गमछा और चश्मा आदि जरूर लें.
हर एक घंटे में लगातार पानी पीते रहे ताकि शरीर का तापमान ठंडा बना रहे.
चक्कर आने या जी मिचालने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
बच्चों को लू में लेकर मत चलें.
गर्मी में कहीं भी घूमने फिरने की प्लानिंग न बनाएं.
दोपहर में बच्चों को घर से बाहर खेलने न जाने दें.

आज कैसा रहेगा मौसम
आज इन जिलों में लू चलने की संभावना
मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आस पास के क्षेत्र.

इन जिलों में लू के साथ तपिश रहेगी
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रवि दास नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी एवं आसपास के क्षेत्र.

इन जिलों में सबसे ज्यादा लू का खतरा
प्रतापगढ़, चंदौली, फर्रुखाबाद, उन्नाव, रायबरेली, मेरठ, हापुर, बुलंदशहर, कासगंज एवं आस पास के क्षेत्र ।

इन जिलों में रात बेहद गर्म रहेगी
कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रवि दास नगर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन.

शहरों का तापमान
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आसमान सुबह से साफ रहे तेज धूप खिली अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया क्योंकि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

एक जून को लू से मिल सकती है निजात
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य में कई स्थानों पर लू से भीषण लू के साथ कहीं-कहीं गर्म रात की स्थिति बनी हुई है. अगले 24 घंटों के दौरान इसके बिना किसी विशेष बदलाव के ऐसे ही जारी रहने की संभावना है. यद्यपि 30 मई से बंगाल की खाड़ी से आने वाली पुरवा हवाओं और तराई क्षेत्रों में संभावित बारिश के चलते एक जून को लू से निजात मिल सकती है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper