Featured NewsTop Newsदेशराज्य

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,897 नए मामले और 54 मौतें, 19,494 एक्टिव केस

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. अगर बात करें पिछले 24 घंटों की तो, भारत में कुल 2897 नए मामले सामने आए हैं. वहीं महामारी की वजह से 54 और लोगों की जान चली गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल 19,494 एक्टिव केस हैं और पॉजिटिविटी रेट 0.61 फीसदी है.

बीते मंगलवार को 2288 मामले सामने आए थे और 10 संक्रमितों की मौत हुई थी, जबकि 3044 लोग ठीक हुए थे. वहीं सोमवार को 3207 नए मामले दर्ज किए गए थे और 29 लोगों की जान चली गई थी. देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 19,494 हो गई है, जबकि कुल मौत का आंकड़ा 5,24,157 पहुंच गया है. देश में 4,25,66,935 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. वहीं अब तक 190,67,50,637 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिसमें से कल 14,83,878 खुराकें दी गईं. बता दें कि देश में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को हुई थी.

इन राज्यों में मिल रहे हैं सबसे ज्यादा संक्रमित
अगर टॉप-5 राज्यों की बात करें तो दिल्ली में 1,118, हरियाणा में 401, केरल में 346, उत्तर प्रदेश में 278 और महाराष्ट्र में 223 नए मामले सामने आए हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक कुल नए मामलों में से 81.67 प्रतिशत इन्हीं राज्यों से सामने आए हैं.

दिल्ली की स्थिति गंभीर
दिल्ली के आंकड़े सबसे ज्यादा डराने वाले हैं. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,118 नए मरीज मिले. साथ ही एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई. अगर बात करें 10 मई की, तो इस दिन कुल 799 मामले दर्ज किए गए थे और 3 मरीजों की मृत्यु हो गई थी. लेकिन राहत की बात है कि तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. एक दिन में कुल 1,015 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी. फिलहाल दिल्ली में कुल एक्टिव केस की संख्या 5,471 है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------