उत्तर प्रदेश

द्रोपदी कन्या इण्टर कालेज मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बरेली , 03 मई । श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के निर्देशानुसार वन स्टॉप सेंटर बरेली से चंचल गंगवार केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर बरेली द्वारा कल द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज बरेली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l सभी छात्राओं एवं अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया, सभी छात्राओं को बताया गया कि वह अपने आसपास, घर के सदस्यों को जिन्होंने अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है 7 मई 2024 को मतदान जरूर कराएं, मतदान हमारा अधिकार है हमें इससे वंचित नहीं रहना चाहिए, My Booth Bareilly ऐप की जानकारी दी गई, साथ ही मतदाता शपथ कराई गई l श्री कृष्ण स्वरूप सक्सेना समाजसेवी/ चेयरमैन भारत सेवक समाज बरेली द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सभी छात्राओं को लोकतंत्र का पर्व मनाए मतदान करें व कराएं कविता सुनाई गई एवं सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका रामश्री गंगवार, आशा रानी, संध्या राज, डॉक्टर नूतन दीक्षित, मीनू अग्रवाल, श्रुति प्रज्ञानन, लक्ष्मी त्यागी, चक्षु प्रिया आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं l बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------