नेहरू शताब्दी चिकित्सालय,जयंत ने एनसीएल कर्मियों के लिए लगाया सुपर स्पेशलिटी कैंप
सिंगरौली,नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी),जयंत में कर्मियों हेतु दो सुपर स्पेशलिटी कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कार्डियोलॉजी और आर्थोपेडिक्स के रोगियों के लिए बेहतर सेवाएं उपलब्ध करना रहा। कार्यक्रम के दौरान सिकंदराबाद से चिकित्सक डॉ. एम एस आदित्य (कार्डियो) और डॉ. रोहित भंडारी (आर्थो) ने रोगियों की जांच की व उपयुक्त सलाह दी।
शिविर के दौरान कार्डियोलॉजी और आर्थोपेडिक्स संबन्धित रोगों की जांच की गयी जिसमें 81 रोगी कार्डियोलॉजी एवं 73 रोगी आर्थोपेडिक्स के शामिल रहे। इस अवसर पर एनएससी टीम के डॉ. जगदीश लाल, डॉ. अभिषेक प्रभाकर, डॉ. सुखसागर वैश्य एवं अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।
गौरतलब है कि एनसीएल स्वास्थ्य और कल्याण क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सदैव प्रयास करती रही है एवं कंपनी ने इस उत्कृष्ट पहल के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता को सुनिश्चित करने और लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रति प्रतिबद्धता को प्रमाणित किया है।
रवीन्द्र केसरी