Featured NewsTop Newsदेशराज्य

पंजाब की डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत काैर डोप टेस्ट में फेल

श्री मुक्तसर साहिब: पंजाब की डिस्कस थ्रो खिलाड़ी कमलप्रीत काैर डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं। कमलप्रीत को प्रतिबंधित दवाई स्टानोजोलेल के सेवन का दोषी पाया गया है। इसके बाद एथलेटिक्स इंटेग्रिटी यूनिट द्वारा उसको अस्थायी ताैर पर निलंबित कर दिया गया है। दोषी पाए जाने पर कमलप्रीत काैर को अधिक से अधिक चार साल के लिए मुअत्तल किया जा सकता है। इस संबंधी विश्व एथलेटिक्स द्वारा एक ट्वीट करके जानकारी दे दी गई है।

कमलप्रीत कौर का अब तक का खेेल सफर
-2014 में पहली बार 39 मीटर और स्कूल गेम में 42 मीटर स्कोर कर गोल्ड मेडल जीता।
-2016 में ओपन नेशनल में स्वर्ण पदक जीता।
-2016 में राजस्थान की परमिला का जूनियर खेलों में रिकॉर्ड तोड़ा।
-2017 में 2001 में हरवंत कौर का 53 मीटर का रिकॉर्ड 55.11 मीटर के साथ ताेड़ा। ऑल इंडिया इंटर रेलवे खेलों में क्रिसला पूनिया का भी रिकॉर्ड तोड़ा।
-2018/2021 : सीनियर नेशनल फेडरेशन मुकाबलों में साेने के मेडल जीते। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भागीदारी। 6वें स्थान पर रहीं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------