पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल द्वारा परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के पुलिस अधीक्षकगण के साथ की गयी मासिक अपराध समीक्षा बैठक

मिर्जापुर,पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर ‘‘आर0पी0 सिंह” द्वारा परिक्षेत्र के तीनों जनपदों की अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षकगण को लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया कि जनपद में अपराध एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी की जाय, शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण कराया जाय, भूमि संबंधी विवादों का समाधान थाना दिवस पर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारित कराया जाना सुनिश्चित करें। चोरी संबन्धी घटनाओं पर रोक लगाने हेतु हॉटस्पाट चिन्हित कर चौराहों/तिराहों पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने तथा चोरी, लूट व अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र रखने वालों / क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराया जाना तथा जनपद के टॉप -10 अपराधियों के विरुद्ध गुंडा/गैंगस्टर एक्ट व 14(1)के अंतर्गत जब्तीकरण कराते हुए ऐसे अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कराते हुए अधिक से अधिक बरामदगी कराने के निर्देश दिये गये। परिक्षेत्र में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत ढ़ाबा, होटल, बस स्टैंड आदि संवेदनशील स्थानों पर रात्रि पैदल गस्त व प्रभावी चेकिंग किया जाए। परिक्षेत्र के थाना क्षेत्रों में संदिग्ध स्थानों को चिन्हित कर वाहन चेकिंग की जाए साथ ही बैंक ए.टी.एम के आस-पास विशेष चेकिंग कराई जाए।
महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु महिला बीट तथा महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण शक्ति दीदी अभियान के अन्तर्गत थाना स्तर पर महिला बीट पुलिस कर्मी द्वारा जनचौपाल लगाकर अधिक से अधिक महिलाओं को जागरुक करने के निर्देश दिये। एवं महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित एवं कठोरतम कार्यवाही के भी निर्देश दिये। पॉक्सो एक्ट एवं चिन्हित लंबित मामलों को 10 दिवस में निस्तारित कर 01 माह के अन्दर मा0 न्यायालय में सशक्त पैरवी करते हुए अभियुक्तों को शीघ्र कठोर से कठोर सजा दिलायी जाय।
शासन/पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत चिन्हित दुष्कर्म एवं समस्त पॉस्को एक्ट, सनसनीखेज एवं गंभीर अपराध जैसे डकेती, लूट, गोवध अधि0, पशु क्रूरता अधि0, चिन्हित माफिया, सम्पत्ती सम्बन्धी अपराध में संलिप्त अपराधियों, माफियाओं के विरुद्ध अपराधों को चिन्हित कर न्यायालय में सशक्त पैरवी करते हुए अभियुक्तों को शीघ्र ही कठोर से कठोर सजा दिलायी जाय। अपराध नियन्त्रण, अपराध का अनावरण एवं अराजक/अपराधिक तत्वों पर निगरानी रखने आदि के दृष्टिगत विभिन्न सरकारी/गैर-सरकारी जन सहयोग से CCTV कैमरे के अधिष्ठापन/संचालन किये जाने हेतु शासन/पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन दृष्टि की समीक्षा करते हुए और अधिक प्रभावी बनाये जाने के निर्देश दिये।
रवीन्द्र केसरी