उत्तर प्रदेश

पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा  सोनभद्र के थाना अनपरा, हाथीनाला एवं पिपरी का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

मिर्जापुर,पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल, परिक्षेत्र मीरजापुर आर0पी0 सिंह द्वारा जनपद के थाना अनपरा, हाथीनाला एवं पिपरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया। कार्यालय के अभिलेखों जैसे अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, गुण्डा रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का निरीक्षण कर रजिस्टर को अद्यावधिक करते हुए समस्त प्रवृष्टियां पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
जनसुनवाई के दौरान थाने पर आने वाले आगन्तुकों/फरियादियों की शिकायतों को ठीक ढंग से सुना जाय एवं फीडबैक भी लिया जाय कि शिकायतकर्ता सन्तुष्ट है अथवा नहीं। आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाय। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन”, “ऑपरेशन दृष्टि” व ऑपरेशन त्रिनेत्र” के तहत चिन्हित अभियोगों की गुणवत्तापरक विवेचना निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्णकर 30 कार्य दिवस के अन्दर अभियुक्तों को सजा कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही आगामी त्योहार के अवसर पर समस्त अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण कर समुचित पुलिस प्रबन्ध करते हुए शान्ति/कानून व्यवस्था  बनाये रखने हेतु निर्देश दिये गये।
रवीन्द्र केसरी
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper