उत्तर प्रदेश

पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त समस्त शाखा प्रभारियों के साथ की गयी गोष्ठी,दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

 


मिर्जापुर, 25 अगस्त को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0 सिंह द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय मीरजापुर में नियुक्त समस्त शाखा प्रभारियों के साथ बैठक की गयी, जिसमें शासन एवं पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों यथा ऑपरेशन कन्विक्शन, ऑपरेशन दृष्टि एवं जनसुनवाई आदि की सफल मॉनिटरिंग हेतु परिक्षेत्र के जनपदों के सम्बन्धित शाखा प्रभारियों से वार्ता कर अपेक्षित कार्यवाही समयबद्ध पूर्ण कराये जाने एवं निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

रवीन्द्र केसरी