Wednesday, November 12, 2025
Latest:
राज्य

पूर्व राष्ट्रपति ने परिवार संग किया रामलला का दर्शन


अयोध्या।18मई। निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज परिवार समेत श्रीराम लला का दर्शन पूजन किया। वे कुबेर टीला भी गये, पक्षिराज जटायु की विशाल प्रतिमा को श्रद्धापूर्वक निहारा और नतमस्तक हुए।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल दोपहर बाद ही परिवारजनों के साथ रामनगरी पहुंच गए थे। जैन मंदिर में अल्प विश्राम के बाद वे सरयू आरती में सम्मिलित हुए।आज प्रातः वे श्रीराम लला के दर्शन को पहुंचे। उनकी अगवानी के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय पहले से मंदिर परिसर में थे।
जारी कर्ता —
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र अयोध्या धाम.

---------------------------------------------------------------------------------------------------