प्रगतिशील और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बजट: आदित्य मूर्ति
बरेली ,02फरवरी। एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने केंद्रीय बजट को प्रगतिशील और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बजट बताया। लखनऊ ट्रिब्यून से विशेष साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और रेल कॉरिडोर को बढ़ावा देने के साथ ही आम लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा गया। नये मेडिकल कालेज खोलना, किशोरियों को मुफ्त टीकाकरण, आयुष्मान का दायरा बढ़ाना और इसमें आशा कार्यकर्ताओं को भी शामिल करना इसी का हिस्सा है। इससे स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी और आम लोगों को इसका ज्यादा फायदा मिलेगा। कुल मिलाकर यह आम जनता का बजट है। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------