प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजनांतर्गत सरकारी धन का दुरुपयोग करने के संबंध में दोषी पाए गए कर्मी के विरुद्ध दर्ज कराई गयी प्राथमिकी
बरेली, 26 दिसंबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के आदेशों के क्रम में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना के अंतर्गत पीएमसी संस्था स्वेन्ज रेड कार्यरत है। स्वेन्ज संस्था की ओर से जयप्रकाश निवासी इस्लामिया इंटर कॉलेज सर्वेयर के पद पर कार्यरत हैं।
जयप्रकाश के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत नईमा बी पत्नी मो० अहमद निवासी वार्ड 10 मोहल्ला मुरावान, नगर पंचायत शेरगढ़ को मृत्यु के उपरांत जियोटैग करते हुए मिली भगत से सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए अवैध रूप से मृतक नईमा बी पत्नी मो० अहमद के खाते में भुगतान करने पर दोषी पाया गया।
उक्त प्रकरण के संबंध में सम्बन्धित के विरुद्ध थाना कोतवाली में एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------