प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जनपद स्तरीय कमेटी की त्रैमासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 29 जून। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जनपद स्तरीय कमेटी की त्रैमासिक समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवेदन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर मछुआ समुदाय एवं अन्य वर्ग के व्यक्तियों को अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जाये।
बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य योजना वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं में 17 चयनित लाभार्थियों में से 11 लाभार्थियों द्वारा परियोजना अनुसार कार्य करने के उपरांत डी0बी0टी0 के माध्यम से बैंक खाते में देय अनुदान की धनराशि हस्तांतरित कर दी गयी है। शेष लाभार्थी द्वारा परियोजना अनुसार कार्य कराने के उपरांत बजट धनराशि प्राप्त होते ही देय अनुदान की धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जायेगी।
सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा विभागीय योजनाओं यथा- निजि भूमि तालाब निर्माण एवं प्रथम वर्ष निवेश, बायो फलाक तालाब निर्माण, लघु आर0ए0एस0, मध्याकार आर0ए0एस0, मोटर साइकिल विद आइस बॉक्स, साइकिल विद आइस बॉक्स आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक वी0के0 अरोड़ा, सहायक निदेशक मत्स्य विभा लोहनी, आई0वी0आर0आई0 के विशेषज्ञ, सहायक अभियन्ता, सिंचाई विभाग सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट