प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बरेली, 06 जुलाई। मा0 मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बरेली जयवीर सिंह जी की अध्यक्षता में मा0 एम0एल0सी0 कुंवर महाराज सिंह, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, मा0 विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी की गरिमामयी उपस्थिति में कल सर्किट हाउस परिसर में आयोजित वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने मौलश्री व पाकड़ का पौधारोपण कर आम लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की और कहा कि पौधारोपण करने से पर्यावरण संरक्षण से वायु, जल और भूमि प्रदूषण कम होता है। जैव विविधता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण संरक्षण का बहुत महत्व है। सभी के सतत् विकास के लिए पर्यावरण संरक्षण महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर मा0 एम0एल0सी0 कुंवर महाराज सिंह, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत रश्मि पटेल, मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, मा0 विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल तथा जिलाधिकारी ने भी पौधारोपण किया।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट