उत्तर प्रदेश

प्रभारी मंत्री ने स्कूल चलो अभियान-2024 के अन्तर्गत नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का किया स्वागत

 

बरेली, 06 जुलाई। माननीय मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग/जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने मा0 विधायक बिथरीचैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा के साथ विकासखंड बिथरीचैनपुर के कम्पोजिट विद्यालय बिथरीचैनपुर में कल स्कूल चलो अभियान-2024 के अन्तर्गत नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत उत्सव कार्यक्रम में बच्चों को पुष्प, पुस्तकें व मिष्ठान देकर विद्यालय में स्वागत किया।

इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि जिन बच्चों ने पहली बार विद्यालय में प्रवेश लेने का कार्य किया है उनका मैं अपनी और प्रदेश सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत करता हूॅ और आप सबको आशवस्त करता हूॅ कि बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में प्रदेश सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि आज सरकारी स्कूलों में भी कान्वेंट स्कूल की तरह ड्रेस और इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया जा रहा है, पढ़ाई-लिखाई का स्तर भी चेंज हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि बरेली प्रदेश में पहला जनपद है, जिसमें प्रत्येक विद्यालय में स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है, यह बहुत अच्छी बात है। आने वाले समय इन बच्चों के माध्यम से युग परिवर्तन होगा, इन प्राइमरी स्कूल से बच्चों की नींव मजबूत होगी तभी आगे चलकर वह प्रत्येक क्षेत्र में हमारे जनपद, प्रदेश व देश के सम्मान को बढ़ाने का कार्य करेंगे।

उक्त के उपरांत मा0 मंत्री जी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथरीचैनपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने सभी को बधाई दी कि आप सभी के द्वारा संचारी रोग अभियान की सफलता के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संचारी रोग अभियान को घर-घर तक पहुंचाए, अन्य विभागों का भी सहयोग लें, प्रधान, ब्लाक प्रमुख व प्रभावशाली व्यक्तियों को भी इसमें शामिल करते हुये इसे जन-जन तक पहुंचायें और लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिये जागरूक करें। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का यह नैतिक दायित्व है कि दुखी और बीमारों की सच्ची सेवा करें।

मा0 मंत्री जी ने जनपद बरेली के विकास खण्ड बिथरीचैनपुर में पुराना आरटीओ ऑफिस के सामने आठवीं वाहिनी पीएसी नकटिया में 200 व्यक्तियों की क्षमता वाले रुपये 11.66 करोड़ की लागत से निर्मित बैरक के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने थर्ड पार्टी के निरीक्षण के बारे में जानकारी ली, जिस पर कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि थर्ड पार्टी द्वारा निरीक्षण हो चुका है। मा0 मंत्री जी ने थाना बिथरीचैनपुर का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट