प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलिंटियर्स कर रहे हैं प्रचार प्रसार, आम जनता को दे रहे हैं विधिक जानकारी
बरेली, 12 अगस्त। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगातार आम जनता को जागरूक करने के लिए विधिक जागरूकता शिविर के आयोजन किये जा रहे हैं, जिसमें पैरा लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा आम जनता के बीच जाकर आगामी लोक अदालत और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती साधना कुमारी ने बताया कि अपर जिला जज सचिव श्री निर्दोष कुमार के मार्गदर्शन में सभी पीएलबी को अलग-अलग क्षेत्र में नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा अलग-अलग संस्थाओं और आम जनता के बीच जाकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी जा रही है तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित उपयोगी योजनाओं और सालसा द्वारा निशुल्क अधिवक्ता योजना के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी आम जनता को दी जा रही है।
वन स्टाफ सेंटर पर प्राधिकरण की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती साधना कुमारी द्वारा संस्था में आने वाली महिलाओं को विधिक जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही केंद्र में आने वाली महिलाओं के परिवार से वार्ता कर जल्द से जल्द उन महिलाओं की परेशानियों को दूर करने के लिए कार्य किए गए। वन स्टॉप सेंटर में कार्यक्रम के दौरान केंद्र प्रबंधक चंद्र पाल गंगवार, स्टाफ नर्स अन्नपूर्णा, उप निरीक्षक कनकलाता, कॉन्स्टेबल राधा, पदमा और शिखा के साथ सेंटर में अन्य महिलाएं भी उपस्थित रहीं।
पैरालीगल वॉलिंटियर शुभम राय द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार जनपद न्यायालय में एनआई एक्ट की विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एनआई एक्ट से जुड़े मामलों में उपस्थित होकर विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराया जा सकता है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट