करियरलखनऊ

लखनऊ सीबीएसई सहयोगिता द्वारा “प्रौद्योगिकी एवं कौशल विकास के माध्यम से 21वीं सदी के भावी विद्यालयों की संरचना” पर कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ, 30 जुलाई 2025:
लखनऊ सीबीएसई सहयोगिता स्कूल कॉम्प्लेक्स द्वारा “प्रौद्योगिकी एवं कौशल विकास के माध्यम से 21वीं सदी के भावी विद्यालयों की संरचना” विषय पर एक अत्यंत उपयोगी कार्यशाला का आयोजन बुधवार, 30 जुलाई 2025 को होटल मर्क्योर, लखनऊ में सफलतापूर्वक किया गया।

री निकुंज डांग (फाउंडर एंड सी. ई. ओ. यागनम), सुश्री श्वेता खन्ना- (ट्रेनिंग प्रोफेसर इन डिज़ाइन थिंकिंग) , साथ ही सुश्री नेहा चौहान (सी. ई. ओ. अवियट्रोन ऐरोस्पेस), श्री वैष्णव
(ऐरोबे फ्रंटियर ऑफ़ सेटिंग कम्पोजिट स्किल लैब्स), ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम में सहयोगिता की मुख्य समिति के प्रमुख सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही, जिनमें शामिल थे:
डॉ. जावेद आलम खान (अध्यक्ष, लखनऊ सहयोगिता), श्रीमती बी. सिंह, डॉ. प्रेरणा मित्रा, सुश्री ऋचा खन्ना, सुश्री हेमा कालाकोटी, डॉ. रुपाली पटेल, डॉ. रीना पाठक, सुश्री पूनम गौतम, सुश्री शर्मिला सिंह, सुश्री शैफालिका मिश्रा एवं श्री अवनी कमल।

सीबीएसई से संबद्ध 60 से अधिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षाविदों ने इस कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया और आधुनिक शिक्षण प्रक्रियाओं में तकनीकी एवं कौशल विकास के समावेशन पर विचार-विमर्श किया।

सत्र का मुख्य फोकस डिज़ाइन थिंकिंग (Design Thinking) पर रहा, जिसे नवाचार को बढ़ावा देने के एक प्रभावशाली उपकरण के रूप में प्रस्तुत किया गया। यह अवधारणा शैक्षिक चुनौतियों से निपटने, रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच और समस्या-समाधान की क्षमताओं को विकसित करने हेतु अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई।

कार्यशाला का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसमें उपस्थितजनों ने प्रेरणा और क्रियान्वयन योग्य विचारों से समृद्ध होकर विद्यालयों को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक नया दृष्टिकोण प्राप्त किया।