बच्चों और गर्भवती महिलाओं के सुन्दर – सुरक्षित भविष्य के लिए टीकाकरण है वरदान – सदर विधायक भूपेश चौबे
सोनभद्र । जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों को 12 गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए आज सदर विधायक भूपेश चौबे ने रॉबर्ट्सगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरीय में फीता काट एवं पोलियो कि दवा पिलाकर सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का दूसरा चरण का शुभारम्भ सदर विधायक ने करते हुए आमजन से अपील किया कि जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के सुन्दर सुखद व सुरक्षित भविष्य के लिए टीकाकरण वरदान है,इसलिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर समय से टीकाकरण अवश्य कराएं।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि बच्चों का टीकाकरण कराने के बाद उन्हें 12 जानलेवा बीमारियों जैसे टीबी, हेपेटाइटिस-बी, पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस, हिब इंफेक्शन, निमोनिया, दस्त, खसरा व रूबेला और दिमागी बुखार आदि प्रमुख हैं,से बचा जा सकता है।समय से टीकाकरण न होने से बच्चे इनमें से किसी भी बीमारी का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण सत्र चलाया जाता है। बावजूद इसके किन्हीं कारणों से कई बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से छूट जाते हैं। इसी के दृष्टिगत सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान संचालित किया जा रहा है, जो बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकसित करता है।
वहां उपस्थित जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 गिरधारी लाल ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के सितम्बर चरण में कुल 1488 अतिरिक्त सत्र आयोजित किये जायेंगे, जिसमें गर्भवती महिलाओं का लक्ष्य 3657 एवं 5 वर्ष तक के बच्चों का लक्ष्य 15195 है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को टी डी 1, टी डी 2, टी डी बूस्टर तथा 5 वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी,ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटावायरस, मिजिल्स/रूबेला, विटामिन ए, पीसीबी का टीका सहित कुल 12 टीके लगाए जाएंगे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र