उत्तर प्रदेश

बाल दिवस के अवसर पर टाइनी टाट्स स्कूल इफको आंवला में चाचा नेहरू को याद किया गया


आंवला (बरेली ), 14 नवम्बर। बाल दिवस के अवसर पर इफको आंवला टाइनी टाट्स स्कूल में बच्चों ने कविता, नृत्य और नाटक प्रस्तुत कर चाचा नेहरू को याद किया।
कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि इकाई प्रमुख वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री राकेश पुरी जी एवं स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सीमा पुरी जी ने नेहरु जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राकेश पुरी जी ने बच्चों को बाल दिवस का महत्व बताया। बाल दिवस पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री बच्चों के प्यारे पं. जवाहरलाल नेहरू के आदर्शों व उनके जीवन मूल्यों को याद किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सीमा पुरी ने छात्र छात्राओं को बाल दिवस की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बच्चों ने इस खास मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया।
इसके बाद जादूगर अकुंश ने अपनी प्रस्तुति से बच्चों का मनोरंजन किया। जादूगर ने कागज से रंग बिरंगी छतरी, कागज से रुपये बनाना, तिरंगा झंडा बनाना, आदि करतब दिखाकर बच्चों को हैरत में डाल दिया। जादू दिखाकर बच्चों को संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में श्रीमती सीमा पुरी, वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री राकेश पुरी श्री वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री एस सी गुप्ता जी, महाप्रबंधक श्री वेकंट एस के, महाप्रबंधक श्री पीवीके शास्त्री जी, महाप्रबंधक श्री प्रदीप शर्मा जी, महाप्रबंधक श्री सत्यजीत प्रधान जी, संयुक्त महाप्रबंधक श्री नवीन गुप्ता, संयुक्त महाप्रबंधक मुकेश खेतान जी, सयुंक्त महाप्रबंधक श्री हीरा लाल जी, संयुक्त महाप्रबंधक श्री अमित गुप्ता ,संयुक्त महाप्रबंधक श्री आर के शर्मा एवं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षिकाओं ने बच्चों को उपहार वितरित किये।
उप-प्रधानाचार्य श्रीमती मल्लेश्वरी वेंकट ने बच्चों और शिक्षकों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रुचि शर्मा ने किया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------