राज्य

बिहार – ट्रेनों के ठहराव को लेकर सैकड़ों लोग धरने पर बैठे, कई ट्रेनें रद्द

पटना। पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल अंतर्गत किऊल-मोकामा रेलखंड के बीच कई ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर बड़हिया रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम सोमवार को दूसरे दिन भी जारी है। बड़हिया रेल संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे हैं। इस बीच, रेलवे को 71 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जबकि 37 एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे से सैकड़ों लोग बड़हिया रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर धरने पर बैठ गए हैं। इस कारण पटना – झाझा रेलखंड पर परिचालन पूरी तरह ठप है। उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा 71 ट्रेनों को मार्ग को परिवर्तन कर चलाया जा रहा है जबकि 37 मेल एक्सप्रेस और 18 पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को रद्द करना पड़ा।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे के अधिकारी रेल संघर्ष समिति के लोगों से बातचीत की है लेकिन सहमति नहीं बन पाई। उन्होंने बताया कि देर रात भी वार्ता का दौर चला था। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही कोई समाधान निकाल लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि समिति के बैनर तले सैकड़ों लोग गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को लेकर धरने पर बैठे हैं। इस बीच, दानापुर ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इधर, ट्रेन के परिचालन ठप्प होने के बाद यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------