बुलंदशहर में सरेंडर की तख्ती डालकर शाहरुख और अतीक पहुंचे थाने
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक थाने में दो बदमाश गले में सरेंडर की तख्ती डालकर पहुंचे. शाहरुख और अतीक नाम के दो अपराधी जब थाने पहुंचे तो दोनों के गले में एक तख्ती लटकी थी, जिसमें अपराध की दुनिया को अलविदा करने की बात लिखी हुई थी.
दोनों के गले में लटकी तख्ती में लिखा था, ”हम अपराध की दुनिया छोड़कर मुख्य धारा में आना चाहते हैं.” दोनों को इस तरह थाने में सरेंडर करता देख पुलिस भी हैरान थी. बुलंदशहर सिटी के एसपी सुरेंद्र नाथ ने बताया कि दोनों बदमाश हत्या, लूट आदि जैसे गम्भीर मामलों में वांछित चल रहे थे. 17 जून को भी इन लोगों ने एक वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद 19 जून को पुलिस की टीम ने एक आरोपी को पकड़ लिया.
लेकिन दूसरे आरोपी ने कुछ साथियों ने मिलकर पुलिस के कब्जे से उसे छुड़ा लिया. फिर पुलिस को धमकी देकर भाग निकले. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एक और केस दर्ज कर लिया. पुलिस दोनों की तलाश कर ही रही थी कि वे दोनों खुद ही सरेंडर करने थाने पहुंच गए.
एसपी सिटी सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश कर रही थी. दोनों के ऊपर हत्या, लूट आदि जैसे गम्भीर मामले दर्ज हैं. फिलहाल दोनों ने सरेंडर कर दिया है. दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है.