उत्तर प्रदेश

बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 21 जून। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों में पंजीकरण शतप्रतिशत कराना सुनिश्चित किया जाये। यदि किसी छात्र/छात्राओं का विद्यालय में पंजीकरण हो गया है परंतु वह विद्यालय नहीं आ रहा है और लगातार अनुपस्थित है तो ऐसे विद्यार्थी का पंजीकरण निरस्त किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि निपुण भारत योजना के अंतर्गत कुछ एआरपी कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं, ऐसे एआरपी को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत जिन विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय, टाइल्स, रैम्प आदि कार्य नहीं हुये हैं उसकी सूची बनाकर जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए की सभी विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर बाल पेंटिंग कराना सुनिश्चित किया जाए और जिन विद्यालय के भवनों का जर्जर अवस्था में हैं, उन भवनों का मरम्मत कार्य अतिशीघ्र कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विद्यालयों को समय-समय पर निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय, खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट