बैंकर्स की जिला स्तरीय समन्वय समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीसीसी)/ डीएलआरसी की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 13 जून। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल बैंकर्स की जिला स्तरीय समन्वय समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीसीसी)/डीएलआरसी की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के सम्बंधित ओ0डी0ओ0पी0 योजना, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (पीएमईजीपी) तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से सम्बंधित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (पीएमईजीपी), प्रधानमंत्री माटी कला योजना, प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना व किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), पीएम स्वनिधि योजना आदि की प्रगति की समीक्षा कर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
बैठक में निर्देश दिये गये कि जिन बैंकों का सीडी रेश्यो 50 प्रतिशत से कम वह अपने कार्य में प्रगति लाने का प्रयास करें और अगली बैठक में बैंकों के आगे नम्बर ऑफ ब्रांच भी लिखा जाये कि किस बैंक की जनपद में कितनी ब्रांच हैं।
बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना की समीक्षा की और निर्देश दिये गये कि लंबित प्रकरणों का अति शीघ्र निस्तारण किया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाये।
पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की गयी, जिसकी स्थिति अच्छी पायी गयी। बैठक में निर्देश दिये गये स्वयं सहायता समूहों को लोन दिये जाये, जिससे मा0 प्रधानमंत्री जी का लखपति दीदी योजना को गति मिल सके।
बैठक में एलडीएम वी0के0 अरोड़ा, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, आरबीआई के प्रतिनिधि संदीप मिश्रा, डीडीएम नाबार्ड अभिनन्दन मिश्रा सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------