लखनऊ

  बॉलीवुड और टीवी जगत की नामचीन हस्तियों से सजा होटल ऑरनेट का मंच, जहां कला, संस्कृति और सिनेमा का आकर्षक मेल देखने को मिला।


फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा ने किया 32वे यूपीएए अवार्ड्स 2025 का आयोजन, माननीय श्री ब्रजेश पाठक (उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार), माननीय श्री जयवीर सिंह (कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) एवं माननीय श्री राकेश सचान (कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) की गरिमामयी उपस्थिति रही।   होटल ऑरनेट की शाम 32वें यूपीएए अवार्ड्स–2025 से सजा, कला और सिनेमा का भव्य संगम ।

फ़िल्म नीति, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और कंटेंट निर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले दिग्गज—(दिनेश सैगल – पूर्व उप निदेशक, फ़िल्म बंधु), (हरीश मोहन त्रिपाठी – ओटीटी सह-संस्थापक) और (धर्मेन्द्र सिंह – ओटीटी राइटर एवं कंटेंट हेड)—की सशक्त मौजूदगी ने आयोजन की गरिमा को और ऊंचा किया।

इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड, टेलीविजन एवं फिल्म जगत की अनेक नामचीन हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें , देव मेनारिया, हेमंत बिर्जे , डेज़ी शाह, शुभी जोशी, विनोद बच्चन, अभिषेक कपूर, ऐश्वर्या राज भुकानी, रूपाली शर्मा एवं उर्वशी सोलंकी प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।

लखनऊ: फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा ने उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा यूपीएए अवार्ड्स 2025 का आयोजन किया। इस 32वे अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री ब्रजेश पाठक (उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार), माननीय श्री जयवीर सिंह (कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) एवं माननीय श्री राकेश सचान (कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) की गरिमामयी उपस्थिति रही वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री अवनीश सिंह जी (विधान परिषद सदस्य – एमएलसी) तथा श्री डी. पी. सिंह (डीडीजी, दूरदर्शन, प्रसार भारती) आयोजन की शोभा बढ़ी।

उद्घाटन के दौरान अतिथियों ने यूपीएए के संरक्षक नितिन मिश्रा समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों को सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान ने संबोधन के दौरान आयोजनकर्ता संरक्षक नितिन मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा “इस प्रकार के आयोजन कला का सम्मान करने के साथ कला के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं।

” साथ ही संस्थापक वामिक खान ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा “ऐसे अवॉर्ड कार्यक्रम समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हैं और कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को पथ प्रदर्शित करते हैं तथा साथ ही संरक्षक नितिन मिश्रा ने मुख्य अतिथि व आए मेहमानों का आभार व्यक्त किया। नितिन मिश्रा एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता हैं एवं अवॉर्ड समारोह सहित कई कार्यक्रमों के बेहतर आयोजन के लिए जाने जाते हैं। वृंदावन कॉलोनी स्थित होटल ऑरनेट में आयोजित इस अवॉर्ड सेरेमनी के कार्यक्रम में फ़िल्मी जगत के साथ शिक्षा आदि क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान फिल्मी दुनिया समेत शहर के नामचीन लोग शामिल हुए। इस अवॉर्ड कार्यक्रम में नितिन मिश्रा, मुख्य संरक्षक यूपीएए और वामिक खान संस्थापक और अध्यक्ष यूपीएए का अभिन्न योगदान रहा।

32वे यूपीएए अवार्ड्स 2025 के मंच पर फिल्म ‘Bihu Attack’ की आधिकारिक जानकारी साझा की गई। इस फिल्म में अरबाज़ खान, युक्ति कपूर, हितेन तेजवानी, मीर सरवर, राहुल देव, डिम्पू बोरुआह, देव मेनारिया और डेज़ी शाह अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। जिसे प्रागिर कांता साहा और देव मेनारिया ने प्रोड्यूस किया है। इसी अवसर पर रोमांटिक सॉन्ग ‘Ishq Sufiyana’ की भी लॉन्चिंग की गई। इस गीत को जावेद अली और रोशनी पाठक ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि इसके म्यूज़िक डायरेक्टर गौरव संदीप हैं।

इस अवसर पर सामाजिक, फिल्मों एवं कला क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों शामिल हुई। इस अवार्ड सेरेमनी में मुंबई से पधारे कई नामचीन बॉलीवुड कलाकारों एवं कला जगत की हस्तियों को यूपीएए अवॉर्ड शो के अंतर्गत विशेष सम्मान से नवाज़ा गया।

फिल्म जगत से अभिनेता (देव मेनारिया), (हेमंत बिर्जे), , (राजेश दिवाकर), वरिष्ठ अभिनेता एवं दूरदर्शन कलाकार (सुरेंद्र पाल), प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं अभिनेता (विनोद बच्चन), लोकप्रिय फिल्म एवं टेलीविजन कलाकार (संजय गगनानी), (अली खान), (राजीव मेहंद्रत्ता), (प्रतीक चौधरी) तथा क्रिएटिव आर्टिस्ट (निशांत उज्ज्वल) समारोह की शोभा बढ़ाई। वहीं प्रसिद्ध फिल्म एक्ट्रेस (डेज़ी शाह), (शुभी जोशी), (ऐश्वर्या राज भुकानी), (रूपाली शर्मा) एवं (उर्वशी सोलंकी) की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम को और भी भव्य बनाई गई। इसके अतिरिक्त मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र से (फिरोज़ अहमद शेख) एवं (शबनम शेख), संगीत जगत से इंडियन आइडल सीज़न 13 के विजेता एवं प्रसिद्ध गायक (ऋषि सिंह) तथा राष्ट्रीय युवा महोत्सव के स्वर्ण पदक विजेता एवं प्रतिष्ठित गायक (धनंजय कुलकर्णी) भी समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इन सभी विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति से यूपीएए अवॉर्ड शो और अधिक यादगार एवं ऐतिहासिक बनने जा रहा है।

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लखनऊ के विशिष्ट हस्तियों को मिला सम्मान

इस गरिमामयी अवॉर्ड सेरेमनी में लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सम्मानित अतिथियों एवं प्रतिभाओं को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। सामाजिक सेवा, विधि, साहित्य, कला, रंगमंच, अभिनय, खेल, फिटनेस, फैशन, ब्यूटी आर्ट्स, प्रशासन, एवं रक्षा सेवाओं जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले इन सभी व्यक्तित्वों ने अपने कार्यों से समाज को नई दिशा और प्रेरणा प्रदान की है। सामाजिक सेवा, विधि एवं साहित्य के क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता (रेहान फारूक़ी), लेखक एवं अधिवक्ता (असरार खान), लेखिका (श्रंखला वर्मा) एवं सामाजिक कार्यकर्ता (विजेता सचदेवा) को सम्मानित किया गया।

कला, रंगमंच एवं अभिनय जगत से फिल्म एक्ट्रेस (रोली सिंह), (मारिया आलम), थिएटर कलाकार (शैज़ खान) तथा नृत्य कलाकार (रुचि) को उनके सृजनात्मक योगदान के लिए सम्मान प्राप्त हुआ। खेल, फिटनेस एवं फैशन के क्षेत्र में पावरलिफ्टिंग गोल्ड मेडलिस्ट (खुशी सिंह), फिटनेस चैंपियन (सुशील यादव) तथा फैशन एवं फ्यूज़न डिजाइनर (रोहन शर्मा) को सम्मानित किया गया। ब्यूटी एवं क्रिएटिव आर्ट्स में मेकअप आर्टिस्ट (दानिश अंसारी) को विशेष सम्मान दिया गया। इसके साथ ही भारतीय सेना, प्रशासन एवं सामाजिक क्षेत्र से (कर्नल राकेश कुमार) (भारतीय सेना), सामाजिक विकास विशेषज्ञ (डॉ. अब्दुल रज्जाक), ICDS अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम प्रबंधक (रवि श्रीवास्तव), मदाद फाउंडेशन के संस्थापक (सैयद अब्दुल मुजीब), वरिष्ठ पत्रकार (डॉ. ए. के. सेठ), पत्रकार (फैज़ अहमद) एवं मीडिया प्रतिनिधि (एम. दानिश सिद्दीकी) को भी उनके अनुकरणीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
[9:35 pm, 18/12/2025] Anurag Batra: “अभय सिन्हा, इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) के अध्यक्ष, इस अवसर पर मौजूद रहे।”
[9:35 pm, 18/12/2025] Anurag Batra: उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर मौजूद रहे

---------------------------------------------------------------------------------------------------