Featured NewsTop Newsलखनऊ

भाजपा ओबीसी मोर्चा करेगा पिछड़ा वर्ग समाज के मंत्रियों का अभिनंदन समारोह: नरेंद्र कश्यप

लखनऊ: 19 मई 2022 को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने मुख्यमंत्री आवास पर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की इस अवसर पर उनके साथ भारत सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री विनोद यादव उपस्थित रहे.

नरेंद्र कश्यप ने बताया कि उनकी यह मुलाकात योगी आदित्यनाथ के साथ बहुत ही सुखद रही एवं आशीर्वाद प्राप्त किया जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें असाधारण कार्यकर्ता भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व कार्य कर सकता है उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है जो श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल कहा करते थे कि हमें वह कार्य करने हैं जो व्यक्ति पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़ा है उसको भारतीय जनता पार्टी आगे लाने का कार्य करती है.

भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास के साथ जो प्रदेश में कार्य कर रही है वह एक सर्वोत्तम प्रयास है मुख्यमंत्री का उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज प्रदेश की सरकार ने प्रदेश में 22 पिछड़ी जातियों के मंत्रियों का समावेश उत्तर प्रदेश की सरकार में किया है उसके लिए वह मुख्यमंत्री के बहुत-बहुत आभारी हैं कि उन्होंने अपना विश्वास पिछड़ी जातियों पर किया और उन्हें अपने मंत्रिमंडल में जगह प्रदान की आगे उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र कुमार मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि आज देश में चारों तरफ शांति एवं खुशहाली का माहौल है जोकि मान्य प्रधानमंत्री की देन है आज प्रधानमंत्री की सैकड़ों योजनाएं कार्यान्वित हो रही हैं मोदी के द्वारा जो राशन योजना जनधन खाता योजना किसान निधि योजना उज्जवला योजना एमएसएमई योजना दिव्यांग जनों के लिए योजना एवं भारत सरकार के द्वारा जो सैकड़ों योजनाएं गरीब एवं पिछड़ों के लिए चल रही है वह सभी योजनाएं फलीभूत हो कर गरीब लोगों तक सीधे-सीधे पहुंच रही है. उनकी कथनी एवं करनी में कोई अंतर नहीं है सन 2014 में जो भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प दिए थे उसको भी कार्यान्वित किया है चाहे वह राम मंदिर हो या कश्मीर की धारा 370 भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा वह करा मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है और जिसका सीधा सीधा लाभ गरीब एवं पिछड़े समाज को मिल रहा है.

आगे उन्होंने यह भी बताया कि बहुत ही जल्द उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक कार्यक्रम योगी के नेतृत्व में किया जाएगा जिसमें पिछड़े वर्ग के सभी मंत्रियों का स्वागत समारोह रखा जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री का जो विश्वास उनको करके पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्रालय दिया गया है वह उसमें कार्य करके गरीब लोगों की सेवा का बहुत ही बड़ा कार्य दिया गया है जिसमें वह परिश्रम करके मुख्यमंत्री की आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे और मंत्रालय के माध्यम से गरीब एवं दिव्यांग जनों तक सभी योजनाओं को पहुंचा कर उन्हें लाभ मिले ऐसा कार्य कर फलीभूत करेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------