Featured NewsTop Newsदेश

भारत की ओर से जिम्बाब्वे को दी गई दवाइयों की बड़ी खेप

हरारे: विदेश मंत्री वी मुरलीधरन ने बुधवार को तपेदिक के इलाज के लिए दवाइयों की एक खेप जिम्बाब्वे को सौंप दिया है। इस खेप में दवाईयों के 288 बक्से हैं। यह खेप यहां के स्वास्थ्य व परिवार वेलफेयर के डिप्टी जान मांगवाइरो को सौंपा गया। मुरलीधरन ने कहा कि उन्हें इस बात का भरोसा है कि ये दवाईयां जिंबाब्वे को सहायता उपलब्ध कराएगी।