टेक्नोलॉजीबिजनेस

भारत में धमाल मचानें आ गया Motorola का तगड़ा टैबलेट, मिलेगी बड़ी डिस्प्ले, देखें क्‍या बजट में होगा फिट

नई दिल्‍ली। लेनेवो की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी Motorola ने अपने Moto Tab G62 को भारत में लॉन्च कर दिया है. य‍ह Tab G62 एक मिड-रेंज डिवाइस है जो 2K डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 6-सीरीज चिपसेट, एक बड़ी बैटरी और क्वाड स्पीकर जैसी प्रमुख सुविधाएं प्रदान करता है. Moto Tab G62 की कीमत काफी कम है, लेकिन फीचर्स जबरदस्त हैं. आइए जानते हैं Moto Tab G62 की कीमत (Moto Tab G62 Price In India) और फीचर्स…

Moto Tab G62 भारत में कीमत (Price In India)
Moto Tab G62 केवल वाई-फाई और LTE वेरिएंट में आता है, जिनकी कीमत क्रमशः 15,999 रुपये और 17,999 रुपये है. यह ग्रे कलर में ही आता है. वाई-फाई-ओनली वेरिएंट खरीदने के लिए उपलब्ध है, जबकि एलटीई मॉडल का प्री-ऑर्डर अब फ्लिपकार्ट पर लाइव है. एलटीई मॉडल की बिक्री 22 अगस्त को फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी.

Moto Tab G62 10.6-इंच IPS LCD पैनल से लैस है जो 2K रिजॉल्यूशन प्रदान करता है. टैबलेट एंड्रॉइड 12 के स्टॉक वर्जन पर चलता है, जो विशेष रीडिंग मोड, किड्स स्पेस और एंटरटेनमेंट स्पेस जैसी प्रमुख विशेषताएं लाता है.

Moto Tab G62 Battery
टैबलेट 7,700mAh की बैटरी से पावर लेता है, जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ऑडियोफाइल्स के लिए, डिवाइस डॉल्बी एटमॉस-पावर्ड क्वाड स्पीकर्स प्रदान करता है. टैब G62 में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट और 4 जीबी रैम है। मोटोरोला टैबलेट को 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश कर रहा है.

Moto Tab G62 Camera
इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है और बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. टैबलेट एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे सामान्य कनेक्टिविटी फीचर प्रदान करता है. टैबलेट में पीछे की तरफ डुअल-टोन डिजाइन है. अंत में, यह डुअल-टोन फिनिश के साथ मेटैलिक कंस्ट्रक्शन में आता है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------