मंडलायुक्त ने की स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा बैठक
बरेली ,30 अगस्त । स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजना में लापरवाही पर कमिश्नर ने हनीवेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों से नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने सर्विलांस कैमरे लगाने और ट्रिपल राइडिंग, हेलमेट का चालान करने में लापरवाही पर हनीवेल प्राइवेट लिमिटेड पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। पूरे मामले की जांच अपर नगर आयुक्त सुनील यादव को दी गई है।
मंडलायुक्त ने कल स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा की। कमिश्नर ने बताया कि हनीवेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को 34 स्थानों पर 22 जून 2023 से कैमरे लगाने थे। 22 अगस्त तक कैमरे लगाने का काम खत्म करना था। लेकिन कंपनी ने अभी तक कैमरे नहीं लगाए हैं। समीक्षा बैठक में कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि कैमरे का स्पेसिफिकेशन बदल गया है। इस वजह से कैमरे नहीं लगा पाए। जिस पर कमिश्नर ने कंपनी पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा (आईट्रिपलसी) इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के जरिए अभी तक स्टॉप लाइन पर ट्रिपल राइडिंग और बगैर हेलमेट गाड़ियों के चालान किए जा रहे थे। अब शहर में कहीं भी ट्रिपल राइडिंग और बगैर हेलमेट बाइक सवार नजर आए तो उनका चालान हो जाएगा। 15 दिन में लाइव ट्रिपल राइडिंग और हेलमेट के चालान करने थे लेकिन अभी तक कंपनी ने चालान प्रक्रिया शुरू नहीं की है। जिस पर कंपनी पर 10 लाख रुपये का और जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। अपर नगर आयुक्त सुनील यादव को मामले में 24 घंटे में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसके बाद कंपनी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट