उत्तर प्रदेश

मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु समिति एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 09 अगस्त। मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कल मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु समिति एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की समीक्षा बैठक  आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना के सम्बन्ध में सचिव, बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि बीडीए द्वारा दिनांक 03.08.2023 तक निविदा आमंत्रित की गयी है, प्राप्त निविदाओं के तकनीकी परीक्षण के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराते हुए निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। मेगा फूड पार्क की स्थापना की स्थापना के सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा ने अवगत कराया कि मेगा फूड पार्क में प्राधिकरण द्वारा निर्मित 33/11 केवी उपकेंद्र का कार्य प्राधिकरण द्वारा स्थल पर पूर्ण कर लिया गया है तथा उक्त उपकेन्द्र यूपीपीसीएल को हस्तान्तरण करने के सम्बन्ध में आपत्तियों का निवारण कर प्रस्ताव उपलब्ध कराया जा चुका है। मण्डलायुक्त ने शीघ्र दिनांक 20 अगस्त तक हैण्ड ओवर प्राप्त करने हेतु अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया। मेगा फूड पार्क में कुल 67 भूखण्ड आवंटित किये जा चुके है शेष 62 भूखण्डों में 37 भूखण्डों के साइट प्लान उपलब्ध न होने के कारण निवेश मित्र पोर्टल पर आवंटन हेतु अपलोड नहीं किये जा सके। 25 भूखण्ड आवंटन के लिये निवेश मित्र पोर्टल पर उपलब्ध है। विभाग द्वारा लगातार उद्योग स्थापित किये जाने हेतु उद्यमियों को भूमि आवंटित की जा रही है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि आर0एम0 यूपीसीडा त्वरित गति से भूखण्ड आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। रिछा में औद्योगिक इकाईयों को सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति हेतु अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, बरेली ने समिति को अवगत कराया कि औद्योगिक इकाईयों को सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति हेतु यथा आवश्यक सुधार करने हेतु 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र रिछा (औद्योगिक) के निर्माण एवं 11 के0वी0 औद्योगिक पोषक को विभक्तीकरण हेतु रीवैम्पड योजना में प्रस्ताव प्रेषित कर दिया गया है, स्वीकृति होने के पश्चात प्राथमिकता पर उक्त कार्य कराया जायेगा। जनपद बरेली में साफ्टवेयर पार्क के निर्माण के सम्बन्ध में श्री प्रवीन कुमार द्विवेद्वी, एडिशनल डायरेक्टर एसटीपीआई, लखनऊ द्वारा पॉवर प्वाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से उद्यमियों को आईटी पार्क में मिलने वाली सुविधाओं एवं सरकार द्वारा दिये जाने वाले वित्तीय प्रोत्साहनों की जानकारी प्रदान की गयी।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की अद्यतन प्रगति पर चर्चा की गयी जिसमें  संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि बरेली मण्डल में 1157 एमओयू जिनमें रूपये 126873.363 करोड़ निवेश प्रस्तावित है, जिसमें से बरेली मण्डल के कुल 376 निवेश प्रस्ताव जिसमें रूपये 10738.547 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है, ग्राउन्ड ब्रेकिंग हेतु तैयार है। इसके अतिरिक्त 399 इकाईयां जिनमें रूपये 35975.196 करोड़ का निवेश होना है। जनपद बरेली के मैसर्स बरेली डेयरी क्राफ्ट् प्रा0लि0 के प्रतिनिधि द्वारा अग्निशमन विभाग से एनओसी न मिलने की समस्या, मैसर्स रिलाइन्स इण्डस्ट्रीज लि0, द्वारा भूमि की उपलब्धता के सम्बन्ध में, जनपद पीलीभीत में मैसर्स बालाजी खण्डसारी उद्योग प्रदूषण विभाग से एनओसी न मिलने, जनपद शाहजहांपुर में मैसर्स कृष्णा सोलर फार्म द्वारा इकाई के एक्सपेंशन हेतु भूमि आंवटन के औद्योगिक क्षेत्र यूपीसीडा में आवेदन रिजेक्ट किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
मण्डलायुक्त ने समीक्षा बैठक में पाया कि जो इकाईयॉ पाइप लाइन में है, में विभिन्न प्रकार की समस्यायें यथा- धारा-80 प्रदूषण एवं अग्निशमन की एनओसी से सम्बन्धित है। उन्होंने निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभाग निवेशकों से समन्वय स्थापित कर इकाई स्थापना में आ रही कठिनाई/समस्याओं का निस्तारण करायें। उन्होंने समस्त नोडल विभाग अपने-अपने विभाग से एक अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करें, जिससे उपायुक्त उद्योग, उद्यमी मित्र समन्वय स्थापित करते हुए निवेशकों को प्रभावी हैण्ड होल्डिंग प्रदान करें तथा उद्यम स्थापना में आ रही समस्याओं को सम्बन्धित जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। मण्डलायुक्त द्वारा प्रभावी पैरवी हेतु उद्यमी मित्रों के कर्तव्यों का निर्धारण करते हुए समस्त जिलाधिकारी को प्रेषित किया जाये।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बरेली डॉ0 राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी बरेली श्री शिवाकान्त द्विवेदी, अपर आयुक्त प्रशासन श्री अरूण कुमार, सचिव बरेली विकास प्राधिकरण श्री योगेन्द्र कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री सर्वेश्वर शुक्ला, उपायुक्त उद्योग शाहजहांपुर श्री अनुराग यादव, उपायुक्त उद्योग पीलीभीत श्री आत्मदेव शर्मा, एडिशनल डायरेक्टर एस0टी0पी0आई0 लखनऊ श्री प्रवीन कुमार द्विवेद्वी, क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री मंसूर कटियार, यूपीसीडा श्री अभिनेश कुमार, एसई पीडब्लूडी श्री रोहित सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड श्री पवन अरोड़ा, श्री आशुतोष शर्मा, श्री एस0के0 सिंह, श्री उन्मुक्त संभव शील, श्री दिनेश गोयल, श्री विमल रेवाड़ी, श्री आशुतोष शर्मा आदि उद्यमीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------