उत्तर प्रदेश

मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन विधानसभा नवाबगंज व बिथरी चैनपुर में लगाये गए 3432 कार्मिकों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण

 

बरेली ,01 मई । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु निर्वाचन को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता कार्मिकों के प्रशिक्षण के अंतिम दिन कल विधानसभा नवाबगंज व बिथरी चैनपुर में लगये गए 3432 कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी निर्वाचन कार्मिक/प्रशिक्षण द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया गया। यह प्रशिक्षण दो पालियों में प्रदान किया गया। प्रथम पाली का प्रशिक्षण प्रातः 09ः30 बजे से 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली का प्रशिक्षण 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक राजकीय इण्टर कालेज में प्रदान किया गया।

कल दिनांक 30 अप्रैल को प्रशिक्षण में अनुपस्थित 36 कार्मिकों को नोटिस जारी किया गया है। विगत दिवस अनुपस्थित कार्मिकों में से नोटिस जारी होने के बावजूद कल भी प्रशिक्षण हेतु नहीं आये दो कार्मिकों को खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी गयी, जिसमें शिक्षामित्र शिल्पी रानी तथा अनुदेशिका किरन मेहरोत्रा शामिल हैं।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------