मतदेय स्थलों के संभाजन कार्यक्रम में सकारात्मक सहयोग हेतु अपर जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
सोनभद्र,जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के निर्देश में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री सुभाष यादव की अध्यक्षता में आज राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन कार्यक्रम में सकारात्मक सहयोग करने सम्बन्धी बैठक की गयी। बैठक में उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतदेय स्थल यानी बूथों को 1500 वोटर पर संभाजन बांटने का निर्देश दिया गया है, पहले एक बूथ पर 1200 मतदाता तय थे, इस क्रम में जिले में कार्य शुरू हो गया है। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ने इस विषय को लेकर राजनीतिक पार्टियों के साथ समन्वय बैठक की, साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देश से अवगत कराया। राजनीतिक पार्टियों से उन्होंने अपील की कि एक बूथ पर एक बूथ लेवल एजेंट की तैनाती करें ताकि इस कार्य को बीएलओ सही ढंग से पूर्ण कर सकें। निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि बूथ संभाजन के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि वोटर को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। किसी बूथ पर अगर तीन सौ मतदाता हैं तो दूसरे अन्य बूथ से जोड़ने की कोशिश हो लेकिन यह जरूर ध्यान रखा जाए कि वोटरों को परेशानी न हो। अपर जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों को मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध कराते हुए अवगत कराया है कि उक्त सूची के आधार पर अपने बी0एल0ए0 के माध्यम से सत्यापन कराते हुए जाॅच कर ले कि कोई भी मतदेय स्थल अभी भी दो किलोमीटर की दूरी पर तो नहीं है और कोई भवन मतदेय स्थल भवन जर्जर की स्थिति में तो नहीं है या किसी अन्य कारणो से पोलिंग स्टेशन की भवनों को बदला जाना आवश्यक है, तो स्पष्ट कारण सहित दो दिवस के अन्दर लिखित रूप से प्रस्तावित सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण को उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी मतदेय स्थल दुकान/व्यवसायिक/प्रतिष्ठान/व्यक्तिगत सामुदायिक केन्द्र/विवाह घर अथवा ऐसे भवन, जिनका स्वामित्व किसी राजनैतिक व्यक्ति के पास है, ऐसे मतदेय स्थलों हेतु विकल्प तलाश कर उनको स्थानान्तरित कर दिया जाये। बैठक मंें उप जिलाधिकारी घोरावल श्री राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री प्रभाकर सिंह, तहसीलदारगण, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह, मा0 विधायक सदर प्रतिनिधि श्री विकास मिश्रा, भाजपा के श्री सुनील सिंह जिला मंत्री, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री रामनिहोर यादव, बसपा के श्री अमन कुमार मौर्य जिला कार्यालय प्रभारी, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री रमेश गौतम, भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी के श्री नन्दलाल आर्य, सपा के श्री अनिल यादव, निर्वाचन कार्यालय के श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, श्री राजकुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र