मध्य प्रदेश के देवसर चितरंगी एवं सिंगरौली में 38 प्रत्याशी मैदान में, सिंगरौली से एक निर्दलीय अभ्यर्थी ने नामांकन लिया वापस,सबसे ज्यादा सिंगरौली विस में प्रत्याशी
सिंगरौली,मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव के नामांकन पत्र वापसी एवं चुनाव चिन्ह वितरण के बाद जिले के तीनों विधान सभा में 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा प्रत्याशी सिंगरौली विधान सभा में 15 हैं जबकि चितरंगी में 11 एवं देवसर में 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। केवल लगनधारी वर्मा ने अपना नामांकन वापस लिया है।
विधान सभा चुनाव के लिये नियुक्त देवसर, चितरंगी एवं सिंगरौली के रिटर्निंग अधिकारी गुरूवार के दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद प्रत्याशियों को चिन्ह आवंटित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा बसपा को हाथी, रानी अग्रवाल आप को झाडू , राम निवास शाह भाजपा को कमल, रेनू शाह कांग्रेस को हाथ का पंजा, अजिमुल्ला आजाद सामाज पार्टी कांशी राम को केतली, अश्वनी कुमार शाह पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक को स्कूल बैग,
ओम प्रकाश सिंह सपा को साइकिल, कुन्दन पाण्डेय विन्ध्य जनता पार्टी को गन्ना किसान, चतुर्गुन पाल भाशचेपा को बॉसुरी, पिन्टुलाल कुशवाहा जअपा को गैस सिलेण्डर, महेश प्रताप सिंह भाकपा को बाल और हॅसिया, रामेश्वर पाण्डेय अधिवक्ता समान आदमी समान पार्टी को बैट्री टार्च, अतुल दुबे निर्दलीय को आटो रिक्शा, पुष्पेन्द्र गुप्ता को हीरा तथा माधवेन्द्र शुक्ला निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह एयरकंडीशनर दिया गया है। चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद अब प्रत्याशी मैदान में पूरे जोशो-खरोश के साथ निकल पड़ेे हैं। और इसी के साथ चुनावी सरगर्मियां भी रफ्तार पकड़ने लगी है। गली चौराहों सहित सार्वजनिक स्थानों पर इन दिनों विधान सभा चुनाव की ही चर्चाए चल रही है। हाल-चाल में भी सबसे पहले चुनाव के बारे में ही पूछा जा रहा है।
चितरंगी विस में पूर्व सांसद सहित 11 प्रत्याशी चुनावी रण में,
विधानसभा क्षेत्र चितरंगी में उम्मीदवारों की संख्या 11 है। जिसमें महादेव सिंह आप को झाडू, मानिक सिंह कांग्रेस को हाथ का पंजा, राधा रविन्द्र सिंह भाजपा को कमल, छोटेलाल पैगाम भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बांसुरी, नवल सिंह नेशनल गोगपा को गन्ना-किसान, शैलेन्द्र होरिल सिंह को चुनाव चिन्ह आरी, सीमा पनिका पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक को फलों से युक्त टोकरी, शुभलाल बैगा समान आदमी समान पार्टी को बैटरी टार्च, श्रवण कुमार सिंह समाजवादी पार्टी को साइकल, नबावी देवी निर्दलीय उम्मीदवार को सेब तथा सूर्य प्रताप सिंह निर्दलीय उम्मीदवार को रबर की मुहर आवंटित किया गया।
देवसर विस में एक दर्जन प्रत्याशी ताल ठोंक रहे,
विधानसभा क्षेत्र देवसर में 12 उम्मीदवारों के बीच चुनाव होगा। नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। रिटर्निंग ऑफिसर अखिलेश सिंह ने बताया कि बंशमणि बर्मा कांग्रेस को हाथ का पंजा, रतिभान प्रसाद आम आदमी को पार्टी झाडू, राजेन्द्र मेश्राम भाजपा को कमल, शिव शंकर प्रसाद बहुजन समाज पार्टी को हांथी, दिनेश कुमार भारतीय क्रांति संघ पार्टी को बांसुरी, प्रमीला बर्मा पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक को फलों से युक्त टोकरी, रामदीन साकेत समान आदमी समान पार्टी को बैटरी टार्च, लालपति साकेत गोडवाना गणतंत्र पार्टी को आरी, शिवकली साकेत कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को हंसिया और बाल, डॅा सुषमा प्रजापति समाजवादी पार्टी को साइकिल, श्रीनिवास प्रजापति भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को एयरकंडीशनर तथा निर्दलीय उम्मीदवार अनार कली प्रजापति को ब्लैक बोर्ड आवंटित किया गया है।
रवीन्द्र केसरी