उत्तर प्रदेश

मरीज़ों के डायलिसिस संबंधी कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कार्यरत संस्था के विरुद्ध थाना कोतवाली में दर्ज करायी गयी एफ0आई0आर0

 

बरेली, 24 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विगत कई बैठकों में डायलिसिस फीडिंग की प्रगति खराब पाए जाने पर औऱ कई चेतावनियां जारी किए जाने के बावजूद कोई सुधार न होने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षका जिला अस्पताल डॉ0 अलका शर्मा ने कल चिकित्सालय में कार्यरत संस्था मैसर्स हैरीटेज रीनलएज लंका, वाराणसी की सीईओ और डायरेक्टर ऑपरेशन डॉ0 मधु सूदन शर्मा के विरुद्ध थाना कोतवाली में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।

उक्त के क्रम में बताया गया है कि डायलिसिस यूनिट में कार्यरत संस्था द्वारा निर्धारित मानव संसाधन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है एवं चिकित्सक भी उपलब्ध नहीं हैं। उपलब्ध मानव संसाधन द्वारा भी अपने कार्य के प्रति अत्यन्त लापरवाही बरती जा रही है, जिसके फलस्वरूप एच0डी0आई0एस0, पी0एम0एन0डी0पी0 पोर्टल पर इस केन्द्र में की जाने वाली डायलिसिस का डेटा भी अपलोड नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की अनुपस्थिति में मरीजों की डायलिसिस करना मरीजों से धोखा है, जिस कारण डायलिसिस फीडिंग में ई श्रेणी प्राप्त हुई है, जिसके कारण चिकित्सालय एवं सरकार की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र संचालन हेतु जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा समय-समय पर केन्द्र के मानव संसाधन की कार्य प्रणाली एवं पर्यवेक्षण न करने के कारण अव्यवस्था उत्पन्न हुई है। जिस कारण प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------