महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट Starlink V2 को अगले साल लॉन्च करेंगे एलन मस्क
न्यूयॉर्क: एलन मस्क ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट स्टारलिंक (Starlink) को लेकर नई घोषणा की है. मस्क ने ट्वीट किया है वे अगले साल तक Starlink V2 लॉन्च करेंगे. यह सीधे मोबाइल फोन को नेटवर्क उपलब्ध कराएगा. इसके जरिए हम दुनिया के डेड जोन में भी मोबाइल नेटवर्क पहुंचा देंगे. यानी दुनिया के हर कोने में अब मोबाइल नेटवर्क की पहुंच होगी.
मस्क ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि हम प्रति सेल जोन 2 से 4 Mbits की कनेक्टिवटी उपलब्ध कराएंगे. यह वॉइस कॉल और टेक्स्ट मैसेज के लिए शानदार काम करेगा लेकिन ये हाई बैंडविथ के लिए नहीं होगा.
टी-मोबाइल (T-Mobile) ने मस्क के स्पेसएक्स स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है. टी-मोबाइल ने कहा है कि दुनिया के मोबाइल डेड जोन से जल्द ही हमें छुटकारा मिल जाएगा. स्पेसएक्स के स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट के साथ एक नई साझेदारी के लिए धन्यवाद. टी-मोबाइल के सीईओ माइक सीवर्ट और एलन मस्क द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में टी-मोबाइल ने ये बात कही. उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन सैटेलाइट से कनेक्ट हो सकेंगे और 2 से 4 मोगाबाइट्स पर सेकेंड कनेक्शन के साथ वे दुनिया के किसी कोने में कनेक्ट हो सकेंगे.
टी-मोबाइल के साथ सर्विस शुरू करने की योजना
मस्क के अनुसार, अगले साल लॉन्च होने वाली दूसरी पीढ़ी के स्टारलिंक उपग्रह टी-मोबाइल के मिड-बैंड पीसीएस स्पेक्ट्रम के हिस्से का उपयोग करके सेवा प्रसारित करने में सक्षम होंगे. मस्क ने कहा कि नए उपग्रहों में “बड़े, बहुत बड़े एंटेना” हैं जो नए कनेक्शन को सक्षम बना सकेंगे. अपने आगामी स्टारशिप रॉकेट का उपयोग करके इस उपकरण को लॉन्च करने की योजना है.
क्या होंगे फायदे
कंपनी ने कहा कि जहां आपके पास कोई ट्रेडिशनल सर्विस उपलब्ध नहीं होगी वहां भी आप इसके जरिए टेक्स्ट मैसेज, एमएमएस मैसेज भेज सकते हैं. अगर आकाश साफ रहेगा तो आप कुछ चुनिंदा मैसेजिंग एप का भी यूज कर सकेंगे. मस्क ने कहा कि अगर सेल जोन में ज्यादा लोग नहीं होंगे तो आप छोटा सा वीडियो भी देख सकेंगे.
टी मोबाइल के सीवर्ट ने कहा कि WhatsApp या iMessage जैसे मैसेजिंग एप ऑपरेटरों को सैटेलाइट कनेक्शन के जरिए अपनी सेवा देने के लिए T-Mobile और Starlink के साथ काम करना होगा. एक बार जब यह लॉन्च हो जाएगा तो हम इस काम करेंगे.