उत्तर प्रदेश

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के आईटी क्लीनिक के छात्रों को कुलपति जी ने दिया ₹दस हजार का चेक

बरेली ,14 ,दिसम्बर। सीएस एंड आईटी डिपार्टमेंट में खोले गये एक्सपीरियंशियल लर्निंग ग्रुप आईटी क्लीनिक के छात्रों ने रोहिलखंड इन्क्यूबेशन फाउंडेशन, आरआईएफ की बहुत ही शानदार व डायनमिक वेबसाइट को डिज़ाइन एंड डेवेलोप किया। जिसके पश्चात उनको रुपये दस हजार का भुगतान किया गया। आईटी क्लीनिक के कोऑर्डिनेटर डॉ अनिल बिष्ट जी ने बताया कि अर्न वाइल लर्न कॉन्सेप्ट के तहत खोले गए विभिन्न एक्सपीरियंशियल लर्निंग ग्रुप कुलपति जी की सकारात्मक सोच व दूरदृष्टि का ही परिणाम हैं जिससे कि छात्रों में उधमिता विकसित हो रही हैं तथा उनको लर्निंग के साथ साथ अर्निंग का भी मौका मिल रहा हैं जिसके लिए वो विश्विद्यालय के आदरनीय कुलपति प्रो के पी सिंह जी का हृदय से धन्यवाद अदा करते हैं। उन्होंने IT CLINIC के इस कांसेप्ट की शुरुआत कर एक बहुत ही सराहनीय एवम ऐतिहासिक क़दम उठाया हैं। इस वेबसाइट को सीएस आईटी के फाइनल ईयर के छात्र अमन चौधरी व दीपक कुमार बिंद ने 2 महीने में कठिन मेहनत से पूर्ण किया। ये राशि को दोनो छात्रों को 5-5 हजार के चेक द्वारा दे दी गयी हैं।
टीम के सभी छात्रों ने भी कुलपति जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में पढ़ाई करते हुए पहली बार कुछ अपनी मेहनत से कमाई का कार्य किया एवम साथ ही साथ बहुत कुछ लर्न भी कर रहे हैं। ऐसा कभी सोचा नही था कि हम पढ़ते हुए विश्वविद्यालय से कुछ कमाई भी करेंगे। कुलपति जी, विभागाध्यक्ष प्रो विनय ऋषिवाल, डॉ अनिल बिष्ट, प्रो अमित , श्री तपन जी व अन्य शिक्षकों ने दोनो छात्रों को बधाई व शुभकामनाये दी।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------