Thursday, December 26, 2024
उत्तर प्रदेश

महिला एवं बाल विकास परियोजना द्वारा जून 2023 से सितम्बर 2023 तक के “संभव”अभियान में “स्वस्थ्य पोषण सोनभद्र रोशन”के नारे के साथ रैली का शुभारम्भ

सोनभद्र,15 जुलाई को उप संभागीय मजिस्ट्रेट घोरावल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव सिंह के द्वारा तहसील घोरावल पे सभी आंगनवाडी को हरी झड़ी दिखाकर पूरे सोनभद्र में पोषण कार्यो को जन जन तक पहुचाने हेतु रवाना किया साथ मे बताया कि संभव अभियान के अंतर्गत जून से सितंबर माह तक माहवार थींम के अनुसार कार्य करते हुए आंगनवाड़ी बहने घर घर जा कर सभी लाभार्थियों को स्वास्थ्य एवम पोषण हेतु जागरूक करेंगी जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदय ने बताया कि जून में 0 से 6 वर्ष के बच्चों का बजन एवम उपचार जुलाई में गर्भवती और धात्री माताओ हेतु मातृत्व पोषण अगस्त माह में 6 माह से कम उम्र के बच्चों का विशेष ध्यान और सितंबर माह में ऊपरी आहार में प्रोत्साहन एवं पोषण माह के रूप में मनाया जाना है जिसके अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी ग्राम सभा में प्रत्येक लाभार्थियों के साथ अधिक से अधिक बैठक कर जन जागरूकता अभियान चलाएंगी साथ में ही संभव अभियान में स्वास्थ्य विभाग पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभाग का सहयोग भी अपेक्षित है रैली के पश्चात पीरामल फाउंडेशन से डिस्टिक प्रोग्राम लीडर वीरेंद्र पाण्डेय एवं यूनिसेफ से डीएमसी संदीप श्रीवास्तव द्वारा सभी आंगनवाड़ी बहनों के साथ बैठक कर संभव अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया उक्त कार्यक्रम में ए सी एम ओ डॉ. आर जी यादव एम ओ आई सी घोरावल
जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी,अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ,जिला पंचायती राज अधिकारी,डीo सीoएनo आरo एलo एमo, डीoसीo मनरेगा समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे ।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------