Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मायावती ने नतीजों पर उठाए सवाल, केशव मौर्य ने दिया जवाब; बोले- ‘सवाल उठाने से कुछ नहीं होगा, जनता को मोदी पर विश्वास है’

UP News: विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा की शानदार जीत के बाद विपक्षी दलों में हलचल मच गई है। इसे लेकर विपक्षी नेता अपने बयान दे रहे और भाजपा की जीत पर सवाल उठा रहे है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भी बीजेपी की जीत पर सवाल उठाए और नतीजों को अचंभित करने वाला बताया है। जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती पर पलटवार किया है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष द्वारा उठाए सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘सवाल उठाने से कुछ नहीं होने वाला है, जनता को मोदी पर विश्वास है।’ उन्होंने कहा कि ‘ताजा चुनावों के पहले तक उछल-कूद मचाकर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसने वाले घमंडिया गठबंधन के तमाम नेता अब न केवल ख़ामोश हैं, बल्कि रतौंधी के भी शिकार हो गए हैं। उनको आगे का रास्ता नहीं सूझ रहा है।’

बता दें कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम लोगों के गले से नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल हैं और ऐसे ‘रहस्यात्मक’ मामले पर गंभीर चिंतन और उसके ‘समाधान’ की जरूरत है। मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर डाले गए सिलसिलेवार संदेशों में विस्तार से अपनी बात कही और चुनाव परिणाम के संदर्भ में जमीनी रिपोर्ट लेकर आगामी लोकसभा चुनाव की नए सिरे से तैयारी के लिए आगामी 10 दिसंबर को लखनऊ में पार्टी की अखिल भारतीय बैठक बुलाई है।

उन्होंने कहा कि देश के 4 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से लोगों का अचंभित और चिंतित होना स्वाभाविक है। चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------