उत्तर प्रदेश

मा0 अध्यक्ष राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, मा0 विधायक बिथरी चैनपुर व मीरगंज एवं अधिकारियों सहित आमजन ने किया चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन

बरेली, 09 मार्च। केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु एवं ‘‘सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास‘‘ विषयक विकास भवन प्रांगण में सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी के तीसरे व अंतिम दिन माननीय अध्यक्ष (राज्य स्तर) राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग देवेन्द्र शर्मा ने अवलोकन किया।

माननीय अध्यक्ष राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास कार्यों को प्रदर्शनी के माध्यम से बेहतर तरीके से प्रदर्शित किया गया है। इसके माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी से लाभार्थी लाभान्वित होंगे और यह एक अच्छा प्रयास है।

इस अवसर पर माननीय विधायक बिथरीचैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा, मा0 विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वीरपाल सहित अन्य अधिकारी व जनसामान्य ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------